होरी खेल रहे नंदलाला ब्रज मे राधा जी के संग, राधा जी के संग ब्रज मे
👋👋👋👋 होरी खेल रहे नंदलाला ब्रज मे राधा जी के संग,
राधा जी के संग ब्रज मे राधा जी के संग 🟣🟡 कोरे कोरे कलश मंगाये उसमें घोरा रंग,
रंग अबीर सौ भर रही झोली उसमे उड़े सुंगध,होरी खेल 🟢🟠भोला होरी खेल रहे हैं गोरा जी के संग,
मनो खा गये आक धतूरा घड़ो पी गये भंग 🔵🔴 ब्रह्मा होरी खेल रहे है ब्रह्माणी के संग,
भरि पिचकारी ऐसी मारी भीज गयो सब अंग 🟫🟦 विष्णु होरी खेल रहे हैं लक्ष्मी जी के संग लाल गुलाल मले मुख ऊपर,
रंग भयो बदरंग 🟥🟨राम जी होरी खेल रहे हैं सीता जी के संग,चरत भरत और लखन लाल जी देखि देखि दंग
🟩🟪इंद्र होरी खेल रहे हैं इंद्राणी के संग चुनरी भिगोई लहंगा भिगोयौ और भिगौयौ अंग ⚫🟧 गणपति होरी खेल रहे हैं रिद्धि सिद्धि के संग,
लाल गुलाबी रंग उड़ावे अपने अपने ढंग 🟢🔵 श्यामा होरी खेल रही है कान्हा जूं के संग,गोपी ग्वाला नाच रहे है दिल मे भरी उमंग।।
होरी खेल रहे हैं नंदलाला.....🦜🦜🦜🦜 फागुन मास की जय 🦩🦩🦩🦩 होरी के रसिया की जय बरसाने वारी की जय समस्त देवी देवतायो की जय 🦆🦆🦆🦆
आप सभी रसिको को मेरे और मेरे परिवार की और से महाशिवरात्रि के महा र्पव की अग्रिम शुभकामनाएं भगवान शिव पार्वती जी आप सभी पर कृपा बनाये रखे 🦚🦚🦚🦚💝💚🧡💙💜❤️🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🥀🪷🍁🌼💐🌸🏵️💮🌻🍂🌹🌹
0 Comments