ग्रुप के सभी सदस्यों से प्रार्थना है कि आप अपने व्यस्त दिनचर्या में से एक डेढ़ घंटा प्रवचन सुनने के लिए अवश्य निकाले। पूज्य महाराज जी रोजाना तड़के 4 बजे श्री हितराधा केलि कुंज वृंदावन धाम में प्रवचन करते हैं। ये प्रवचन अतयंत विलक्षण होतें है। अगर हम रोजाना नियम से प्रवचन श्रवण करें तो हमारे अंदर का सारा सिस्टम ही बदल जाएगा। बस जरूरत है तो दृढ़ निष्ठा व नित्य नियम की।
इसी तरह पूज्य महाराज जी की एकांतिक वार्तालाप भी आती है जिसमें पूज्य महाराज जी आये हुए जिज्ञासु श्रद्धालुओं के प्रशन्नो का जवाब देते हैं। यह भी हमें अवश्य श्रवण करना चाहिए। इससे हमारे ह्रदय की अनेक जिज्ञासाओं, उथलपुथल,प्रशन्नो का उत्तर स्वयं ही पूज्य महाराज जी की कृपा से मिल जाता है।
प्रवचन सुनना उसका मनन करना उसको जीवन में उतारने का प्रयास करना ही पूज्य महाराज जी का संग करना है और असल शरणागति है। 🙏
0 Comments