जै जै की जै जै !
आदरणीय भैया श्री पं श्रवण मिश्र जी द्वारा लिखित बहुत ही सुन्दर/सार्थक व शास्त्रगत वक्तव्य ...
#श्रीमन्नारायण 💐🙏
#विनम्र निवेदन .....रंगोत्सव पर एक बात का विशेष ध्यान रखें कि अपनी धर्मपत्नी को छोड़कर किसी भी स्त्री के माथे पर अथवा गालों (कपोल) पर गुलाल लगाने का अधिकार आपको नहीं है।
#चाहे फिर आपकी वह जन्मदात्री मां अथवा आपकी भगिनी ही क्यों न हो , इनके चरणों में ही गुलाल लगाएं नहीं तो अपराध की श्रेणी में आएंगे।
#अपनी भाभी "मां" के भी चरणों में ही गुलाल लगाएं , भाभी कोई मजाक की वस्तु नहीं है। भाभी हमारी मां है। राघवेंद्र सरकार ने जब लक्ष्मण जी से प्रश्न किया कि क्या यह कुण्डल और बाजूबंद आपकी भाभी मां के ही हैं।
लक्ष्मण का उत्तर आया ___""#नाहं जानामि केयूरे नाहं जानामि कुण्डले। नूपुरे त्वभिजानामि नित्यं #पादाभिवन्दनात्"" ( केयूरे अहं न अभिजानामि। कर्णकुण्डले अपि न अभिजानामि। किन्तु नित्यं पादाभिवन्दनसमये दृष्टम् इत्यत: नूपुरे तु सम्यक् अभिजानामि।।) 🌻🌻🏵️🏵️🌼🌼🪷🪷
#लक्ष्मण जी कहते हैं। मैंने भाभी मां के मुख मंडल का कभी दर्शन ही नहीं किया मैंने केवल मात्र भाभी मां के चरणों का ही दर्शन किया है। धन्य हैं लक्ष्मण जी महाराज और धन्य है हमारी ऐसी विलक्षण संस्कृति जिन्होंने ऐसा आदर्श स्थापित किया।
#श्री लक्ष्मण जी महाराज जैसा आदर्श स्थापित करना तो कथमऽपि संभव नहीं इस घोर कलिकाल में लेकिन कम से कम अपनी मर्यादा का तो उल्लंघन ना करें
यह दायित्व केवल मात्र देवर रूपी (पुत्र) का ही नहीं अपितु भाभी मां का भी दायित्व है कि अपनी मर्यादा का ध्यान रखें। उत्तम भाभी मां भी वही हैं जो अपने पद की गरिमा को धूमिल ना करते हुए अपने चरणों में ही गुलाल लगवाएं
#शास्त्रों में जो 16 प्रकार की माताओं का उल्लेख प्राप्त होता है
उन 16 प्रकार की माताओं में भाभी मां , दादी मां, मौसी मां बुआ मां , मामी मां , दीदी मां आदि #षोडष माताओं का वर्णन है
इसलिए जिस प्रकार आप अपनी जन्म दात्री मां के समक्ष अभद्र विषय को नहीं प्रस्तुत कर सकते उसी प्रकार इन 16 प्रकार की माताओं के समक्ष भी इन बातों का हम सबको अनुपालन करना होगा।
#स्मरण रहे __ रंगोत्सव प्रेम तथा उल्लास का प्रतीक है , इस अद्भुत त्यौहार में मद्यपान करके अथवा विजया का सेवन करके ""#कराचीवुड"" के अश्लील एवं भद्दे गानों पर नृत्य करके अपने त्यौहार की महिमा को मिट्टी में ना मिलाएं ।।
मैंने अपनी अल्पमति के अनुसार अपना विषय रखने का प्रयत्न किया आपके सिद्धांतों के विरुद्ध यदि कुछ दृष्ट हुआ हो तो अवश्य बतावें ,अस्तु नारायण 💐🙏
(पं श्रवण मिश्र ....✍️✍️)
#भगवद् धारा __💐🙏
।। जय जय श्री राधे ।।
0 Comments